Bokaro News : कोई अप्रिय घटना की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को दें जानकारी

Bokaro News : कसमार थाना परिसर में होली एवं सुरजुडीह के उर्स को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, दिये गये कई दिशा-निर्देश

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 11, 2025 10:55 PM

कसमार, कसमार थाना परिसर में मंगलवार को होली एवं सुरजुडीह के उर्स को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में हुई. प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, बीडीओ नम्रता जोशी, थाना प्रभारी भजनलाल महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि होली शांति एवं भाईचारे का पर्व है, जिसमें सभी समुदाय के लोग मिल जुलकर खुशियां बांटे. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना मिले, तो तुरंत जानकारी दें.

कुर्बान अली शाह की सालाना उर्स की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा

खासकर नशेड़ियों एवं हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखें, ताकि होली में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे. इस दौरान 20 व 21 मार्च को सुरजुडीह में लगने वाले कुर्बान अली शाह की सालाना उर्स की तैयारी एवं विधि व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गयी. संचालन शकुर अंसारी ने किया.

ये थे मौजूद

मौके पर शेरे आलम, मेहरुल होदा, अमरलाल महतो, यदुनंदन जायसवाल, बानेश्वर महतो, छोगालाल सिंह, शेखावत अंसारी, राजेंद्र महतो, हारू रजवार, परमेश्वर नायक, नीरज भट्टाचार्य, विनोद महतो रसलीन, काजल मुखर्जी, विजय जायसवाल, भुनेश्वर महतो, धनलाल कपरदार, राजेंद्र स्वर्णकार, रूहुल होदा समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है