Bokaro News : होली पर हुड़दंग की तो खैर नहीं, स्पेशल टीम करेगी निगरानी : सिटी डीएसपी

Bokaro News : महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाले मनचलों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर, शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 11, 2025 10:52 PM

बोकारो, सेक्टर टू स्थित सिटी डीएसपी कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. अध्यक्षता सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने की. सिटी डीएसपी ने कहा कि होली पर किसी को हुडदंग करने की अनुमति नहीं है. अपने-अपने क्षेत्र के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी स्पेशल टीम के माध्यम से क्षेत्र की निगरानी करेंगे. होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. किसी के साथ कोई जबरदस्ती नहीं करे.

कहीं तेज आवाज में डीजे नहीं बजाया जाये. आमलोगों की किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. इसका ध्यान रखें. शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाये. महिलाओं के साथ किसी भी हाल में दुर्व्यवहार की घटना ना घटे इसे सुनिश्चित करें. बिना कारण देर रात के अड्डेबाजी करनेवाले से कड़ी पूछताछ करें. गतिविधि संदिग्ध लगने पर कानूनी कार्रवाई करें. मौके पर सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर नौ हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर छह थानेदार प्रभात कुमार आदि मौजूद थे.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई

जैनामोड़, जरीडीह थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अंचल अधिकारी प्रणव ऋतुराज ने की. सीओ ने होली पर्व शांतिपूर्वक व आपसी भाईचारा के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर कार्रवाई की बात कही गयी. जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पांडेय ने भी लोगों से आपसी सौहार्द्र को कायम रखते हुए होली पर्व मनाने की अपील की. थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह ने कहा की होली पर हुड़दंग करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और अबीर-गुलाल लगाये. बैठक में बेरमो विधायक प्रतिनिधि विनोद महतो, मनोज सिंह, मनोज ठाकुर, जगतपति सिंह, बलराम तिवारी, मुखिया गिरेंद्र मिश्रा, शांति देवी, मोतिम अंसारी, अखबर अंसारी, राजेश सिंह, वकील अंसारी, सतीश चंद्र राय, अजय मुर्मू, राजा राम सोरेन, कवि शरण बरनवाल, पंचानंद महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है