Bokaro News : जिले में अगलगी की घटनाएं बढ़ीं, रहें सावधान

Bokaro News : मार्च माह में बोकारो व चास में करीब 39 से अधिक हुई अगलगी की घटनाएं, अग्निशमन विभाग घटनाओं से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 2, 2025 11:31 PM

धर्मनाथ कुमार, बोकारो, गर्मी शुरू होते ही जिला में अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी है. वहीं अग्निशमन विभाग घटनाओं से निपटने के लिए अलर्ट मोड में है. कभी असावधानी, तो कभी बिजली के शॉट सर्किट से ऐसे हादसे हो रहे है. गर्मी के महीने में आग की लपटें जल्द ही जंगल-झाड़ी, मकान, दुकान, फैक्ट्री सहित अन्य स्थानों को अपनी चपेट में ले लेती हैं. मार्च माह में बोकारो व चास में करीब 39 से अधिक अगलगी की घटनाएं हुई. इसमें लगभग करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हुई थी. वहीं अग्निशमन विभाग बोकारो व चास की तत्परता से करोड़ से अधिक रुपये की संपत्ति को नष्ट होने से बचाया गया.

अग्निशमन पदाधिकारियों का कहना है कि अगर लोग खुद जागरूक होकर प्रयास करें, तो ना सिर्फ आग की आपदा पर नियंत्रण पाया जा सकता है, बल्कि इससे होने वाले नुकसान को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है. छोटी-छोटी सावधानियां भी आग के खतरे को कम करने में काफी कारगर होगी.

असावधानी से होती है घटनाएं : भगवान ओझा

झारखंड अग्निशमन बोकारो प्रभारी भगवान ओझा ने कहा कि अग्निशमन विभाग अगलगी की घटनाएं रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. सभी कर्मियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रखा गया है. भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाओं में भी काफी तेजी आयी हैं. मार्च माह में करीब 39 से अधिक अगलगी की घटनाएं घटी हैं. उन्होंने बताया कि मौसम पर विभाग आश्रित नहीं होता है, असावधानी ही अग्निकांडों को जन्म देती है. ऐसे में आग से बचने के लिए सावधानी बरतने के साथ ही हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है.

अग्निशमन विभाग की तत्परता पाया जा रहा काबू : विनाेद सिंह

झारखंड अग्निशमन चास प्रभारी विनाेद सिंह ने कहा कि आग लगने पर अग्निशमन विभाग की सेवा व तत्परता से ही अगलगी जैसी आपदा पर काबू पाया जाता है. एक फोन कॉल आते ही विभाग के कर्मचारी तुंरत दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का कठिन कार्य को अंजाम देते हैं. यही वजह है कि दमकल की गाड़ियों के पहुंचने के बाद न सिर्फ आग पर काबू पाया जाता है, बल्कि लाखों व करोड़ की संपत्ति व जान माल के नुकसान को भी रोकना संभव हो पाता है.

अगलगी की घटना हो तो इन नंबरों पर करें कॉल

फायर स्टेशन बोकारो 9304953427, फायर स्टेशन चास 9304953428फायर स्टेशन तेनुघाट 9304953400, फायर स्टेशन बीएसएल : 06542-272222इसके अलावा डायल 112 पर भी अगलगी की सूचना दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है