Bokaro News : युवाओं ने क्षेत्र का मान बढ़ाया : डॉ लंबोदर

Bokaro News : पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सीजीएल में सफल प्रतिभाओं से की मुलाकात

By MANOJ KUMAR | December 11, 2025 12:28 AM

Bokaro News : कसमार. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित सीजीएल- 2023 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले कसमार प्रखंड के प्रतिभाशाली युवाओं से गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बुधवार को उनके घर पहुंच कर मुलाकात की और शुभकामनाएं दी. पूर्व विधायक महतो ने सबसे पहले खैराचातर निवासी राजेश कुमार राय के पुत्र ऋषभ कुमार राय से मुलाकात की, जिन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर सफलता हासिल की है. इसके बाद उन्होंने सिंहपुर निवासी स्वर्गीय विभूति भूषण महतो के पुत्र सुधांशु रंजन और पिरगुल निवासी उमेश कुमार नायक के पुत्र रंजीत कुमार नायक से उनके घर जाकर भेंट की. दोनों युवाओं का चयन सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में हुआ है. पूर्व विधायक ने कहा कि इन युवाओं ने अपनी मेहनत और लगन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मौके पर रामसेवक जायसवाल, सुनील कुमार कपरदार, राजेश कुमार राय, घनश्याम महतो, मनोज महतो, सुंदरलाल घासी, संदीप राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है