Bokaro News: जूते की दुकान में लगी आग, ढाई लाख रुपये का नुकसान

Bokaro News: सेक्टर-11 डी में हुई घटना, आसपास की दर्जनों दुकानें बची. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 25, 2025 11:50 PM

बोकारो, बोकारो में 24 घंटे के अंदर दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं घटी. बोकारो रेलवे स्टेशन की घटना से पहले सेक्टर-11 डी के एक जूता दुकान में गुरुवार की सुबह करीब 8.30 बजे भीषण आग लग गयी थी. आग से पूरी दुकान जलकर राख हो गयी और करीब ढाई लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया. सूचना पाकर सीआइएसएफ की अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. इससे आसपास की दर्जनों दुकानें बच गयी. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. दोनों घटनाओं में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच जारी है.

चास में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग

बोकारो, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति के साथ बोकारो जिला के विधि व्यवस्था के संबंध में बोकारो एसपी कार्यालय कैंप दो में शुक्रवार को बैठक हुई. एसपी मनोज स्वर्गियारी ने अध्यक्षता की. चेंबर के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने चास में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के संबंध में चर्चा की. बताया कि जोधडीह मोड चौराहे पर काफी जाम की समस्या रहती है. वहां की यातायात व्यवस्था सही की जाए ताकि जाम न लगे. हाइवे पर रॉन्ग साइड से गाड़ियां चलती हैं, जिससे दुर्घटना कि आशंका बनी रहती है. एसपी ने आश्वासन दिया कि बोकारो पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ इस समस्या के समाधान के लिए पूरा प्रयास करेगी. बैठक में डीएसपी मुख्यालय अनिमेष गुप्ता, डीएसपी नगर आलोक रंजन, डीएसपी यातायात विद्या शंकर, एसडीपीओ चास प्रवीण सिंह, चास थाना प्रभारी सह आरक्षी निरीक्षक खुर्शीद आलम सहित जिले कई थाना के पदाधिकारी सहित चैंबर के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है