Bokaro News : लंबित एलपीसी को सप्ताह भर में निष्पादित करें : एसी

Bokaro News : जिले में संचालित ओएनजीसी व गेल इंडिया परियोजना को लेकर एसडीओ, सीओ व कंपनी प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिये गये जरूरी दिशा- निर्देश

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 8, 2025 11:30 PM

बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता (एसी) मोहम्मद मुमताज अंसारी ने गुरुवार को जिले में संचालित ओएनजीसी व गेल इंडिया के परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों के प्रगति आदि की समीक्षा बैठक की. गेल इंडिया के चंदनकियारी अंचल क्षेत्र में गैस पाइपलाइन अधिष्ठापन व ओएनजीसी कंपनी के गैस पाइपलाइन व कुआं अधिष्ठापन को लेकर जारी भू-अधिग्रहण की प्रगति की जानकारी ली. अपर समाहर्ता ने चंदनकियारी अंचल अधिकारी व गोमिया अंचल अधिकारी को संबंधित अधिग्रहित भूमि का लैंड पोजिशनिंग सर्टिफिकेट (एलपीसी) संबंधित कंपनियों को सप्ताह भर में निष्पादित करते हुए निर्गत करने का निर्देश दिया.

उन्होंने भूमि अधिग्रहण कार्य में उत्पन्न हो रहे विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों की अंचलवार समीक्षा की और संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. प्रस्तावित परियोजना में गति को लेकर योजनाबद्ध कार्य करने की बात कहीं. बता दें कि उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार बैठक की गयी.

शिविर लगाकर मुआवजा वितरण का निर्देश

जिला भू अर्जन टीम को 15 मई को सिल्फोर में ओएनजीसी पाइप लाइन अधिष्ठापन को लेकर पंचायत भवन में शिविर लगाकर शेष रैयतों के बीच मुआवजा वितरण को लेकर मामलों पर सुनवाई करने का निर्देश दिया. उक्त शिविर में ग्रामीण-रैयत, अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मी, अमीन व पुलिस जवान आदि शामिल होंगे. उन्होंने सिल्फोर में पांच एकड़ भूमि अधिग्रहण को लेकर भी 16 मई को बैठक करने की बात कहीं.

उधर, गेल इंडिया के चंदनकियारी के नयावन में कुछ रैयत द्वारा आपत्ति-विवाद के मामलों को अनुमंडल पदाधिकारी चास को एजेंसी-कंपनी के पदाधिकारियों संबंधित रैयतों के साथ बैठक कर निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. साथ ही अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डीपीएमयू के संजय कुमार, चंदनकियारी व गोमिया अंचल के अंचल अधिकारी दोनों कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है