Bokaro News : रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

Bokaro News : नौ किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली. काले बादल छाये रहे. रविवार तक छिटपुट बारिश की संभावना

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 20, 2025 11:55 PM

बोकारो, बोकारो में गुरुवार को हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी से राहत मिली. नौ किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली. काले बादल छाये रहे. कुछ देर की बारिश के बाद बादल साफ हुआ और मौसम खुशनुमा. मार्च के शुरुआती व दूसरे सप्ताह में बढ़ते तापमान पर मौसम ने ब्रेक लगा दिया. बोकारो का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अहले सुबह के बाद शाम तीन बजे फिर से मौसम ने करवट बदली. करीब 15 मिनट बारिश हुई. मौसम जानकारों की माने तो 23 मार्च तक बोकारो का मौसम ऐसे ही खुशनुमा बना रहेगा. छिटपुट बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. हालांकि, खेती के दृष्टिकोण से मौसम किसानों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. खास कर आम का पौधे लगाने वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. तेज हवा का झोंका आम के टिकोला को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं खलिहान में रखे रबी फसल को बारिश की नमी नुकसान पहुंचा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है