Bokaro News: आरडीडी के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी

Bokaro News: स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने अनुमंडल अस्पताल चास व बोकारो सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, सिविल सर्जन से कार्रवाई करने की अनुशंसा की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 26, 2025 11:36 PM

बोकारो. स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने शनिवार को अनुमंडल अस्पताल चास व बोकारो सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी में तीन चिकित्सक व पांच स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गये. आरडीडी ने सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद से कार्रवाई करने की अनुशंसा की. आरडीडी करीब आधे घंटे तक अनुमंडल अस्पताल में रहे. उन्होंने लेबर रूम, ओटी, ओपीडी को देखा साथ ही उपस्थिति रजिस्टर की जांच की. अधीक्षक आभा इंदू तिर्की को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. अस्पताल में सिजेरियन और नॉमर्ल डिलीवरी की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

सिविल सर्जन डॉ प्रसाद ने कहा कि आरडीडी के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर अनुमंडल अस्पताल में अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी. डॉ सान्याल ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार से डिलीवरी व ओपीडी की जानकारी ली. डीएस ने बताया कि शनिवार को तीन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी हुई है. ओपीडी में 350 मरीजों का इलाज किया गया.

चास की ट्रैफिक व्यवस्था का पुलिस पदाधिकारियों ने लिया जायजा

चास, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शनिवार की रात को एसपी मनोज स्वर्गियारी, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, यातायात डीएसओ विद्या शंकर, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, इंस्पेक्टर आरके राणा, चास नगर निगम के पदाधिकारी के साथ चास के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि चास के अलग-अलग क्षेत्र हो रही जाम के कारण को जानने प्रयास किया गया है. चास के ज्यादातर जगह में अतिक्रमण के कारण जाम हो रहा है. चास को अतिक्रमण मुफ्त कराया जायेगा. साथ ही फुटपाथ दुकान को बसाने और बाजार आने वाले लोगो के लिए पार्किंग की व्यवस्था की दिशा में भी कार्य किया जायेगा. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के संजय बेद, मनोज चौधरी, सिद्धार्थ पारीक, नगर निगम से नगर प्रबंधक अनूप टोपनो, मेघनाथ चौधरी, ट्रैफिक डीएसपी, चास डीएसपी , ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है