Bokaro News : डाक जीवन बीमा व्यवसाय में धनबाद प्रमंडल को बनना है अव्वल : निदेशक
Bokaro News : डाक विभाग धनबाद प्रमंडल ने व्यवसाय योजना पर डाककर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक.
बोकारो, डाक विभाग धनबाद प्रमंडल की ओर से गुरुवार को सेक्टर चार बुद्ध विहार के सभागार में बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा व व्यवसाय विकास योजना की समीक्षा बैठक की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि झारखंड प्रमंडल डाक सेवा के निदेशक आरबी चौधरी, उप मंडलीय प्रबंधक (डीडीएम) अमित कुमार और वरीय डाक अधीक्षक (धनबाद) उत्तम कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि धनबाद मंडल ने 25 जुलाई 2025 को देशभर में आयोजित डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विशेष अभियान में 5.29 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल कर पूरे भारत में दूसरा स्थान व पलामू 7.96 करोड़ का व्यवसाय कर पहला स्थान प्राप्त किया. लेकिन 24 सितंबर को पीएलआइ व आरपीएलआइ योजना को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष महाअभियान चलाया जायेगा. इसमें धनबाद प्रमंडल को देश में अव्वल बनना है. श्री चौधरी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को डाक विभाग की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए सभी कर्मियों को अपनी प्रतिभा का अधिकतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि डाक जीवन बीमा से जीवन सुरक्षा सुनिश्चित होती है. जिसे हर नागरिक तक पहुंचाना जरुरी है. उप मंडलीय प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि बीमा के प्रति आमजनों में जागरूकता बढ़ायें. उन्होंने धनबाद प्रमंडल में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं में सभी कर्मियों को बीमा व्यवसाय में बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया. इस दौरान डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं की प्रगति, सेवाओं की गुणवत्ता और कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की गयी. ये थे मौजूद मौके पर बोकारो पश्चिमी अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक अभिजीत रंजन, डाक निरीक्षक कुमार अमित, संतोष कुमार, डाकपाल रामचरण उराव, सच्चिदानंद प्रसाद, देवेंद्र कुमार, अमर मिश्रा, आशीष कुमार मिश्रा, पूनम, स्नेहा, अर्पिता मंडल, प्रिया कुमारी, अंजली, रवि रंजन, प्रभात रंजन, पुरंजय कुमार सहित अन्य डाक कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
