Bokaro News : पेटरवार से 69.12 लीटर विदेशी व 75.75 ली बीयर जब्त

Bokaro News : जिला उत्पाद बल व पेटरवार थाना की संयुक्त टीम ने दो लोगों के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब व झारखंड सरकार का नकली स्टीकर बरामद की.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 29, 2025 10:15 PM

बोकारो, जिला उत्पाद बल व पेटरवार थाना की संयुक्त टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर पेटरवार थाना क्षेत्र के गागी बाजार मठ टोला में सदमु प्रसाद व सूरज कुमार प्रसाद के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की. टीम ने 293 पीस 69.12 लीटर करीब आठ पेटी विदेशी शराब, 141 पीस 75.75 लीटर करीब 10 पेटी बीयर व झारखंड सरकार का नकली स्टीकर बरामद किया है.

अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज

संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. बताया गया कि सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो उमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद बिजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास व पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा आदि शामिल थे.

कसमार में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

कसमार, कसमार प्रखंड के चंडीपुर में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष की पूर्णिमा देवी (35 वर्ष) व दूसरे पक्ष से राहुल कुमार जख्मी हो गयी. दोनों घायलों को कसमार सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बीजीएच रेफर कर दिया है. कसमार थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है