Bokaro News : बिजली चोरी में 12.72 लाख लगा जुर्माना, 102 पर एफआइआर

Bokaro News : विभाग की टीम ने बिजली चोरी के विरुद्ध दो दिनाें में 526 जगहों पर चलाया सघन छापेमारी अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:30 PM

बोकारो, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) का बिजली चोरी व बकायेदारों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान सख्त हो गया है. छापेमारी दल जहां बकायेदारों उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने का निर्देश दे रहे है, वहीं चोरी करते पकड़े जाने पर कार्रवाई भी कर रहे है. बीते दो दिनों में विद्युत प्रमंडल चास के अधीक्षण अभियंता डीके सिंह के निर्देश पर विभाग की टीम ने बिजली चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में 526 जगहों पर हुई छापेमारी के बाद 102 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, 12 लाख 72 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.

सूचना देनेवालों का नाम रखा जायेगा गुप्त

बता दें कि विभाग आम नागरिकों से अपील कर रही है कि बिजली चोरी कर रहे व्यक्तियों की सूचना विभाग को दें. सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि अवैध बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. कहा कि व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से महाप्रबंधक (एपीटी) के मोबाइल नंबर 94311-35515 पर देने का कष्ट करें.

चोरी रोकथाम के लिए विभाग सतत प्रयासरत : महाप्रबंधक

बिजली विभाग रांची के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने गुरुवार को पत्र जारी कर बताया है कि झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड विद्युत ऊर्जा चोरी के रोकथाम के लिए सतत प्रयासरत है. इसी प्रयास के तहत संपूर्ण राज्य में एक साथ विद्युत ऊर्जा के विरूद्ध एक दिवसीय राज्यव्यापी छापामारी की जाती है. इसी क्रम में विद्युत ऊर्जा चोरी करने वालों के विरूद्ध अगली कड़ी में 18 व 19 फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक छापेमारी अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है