बोकारो के प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत, छठ की खुशियां मातम में बदली, मंत्री योगेंद्र प्रसाद करेंगे बड़ी मदद
Bokaro Migrant Worker Death: बोकारो के तिसरी गांव के प्रवासी मजदूर जगदीश यादव की मुंबई में अचानक मौत से छठ पर्व में मातम पसर गया है. परिवार और गांव के लोगों का रो-रो कर हाल बेहाल है. मंत्री योगेंद्र प्रसाद और स्थानीय प्रशासन ने मदद का आश्वासन दिया है.
Bokaro Migrant Worker Death, नागेश्वर, ललपनिया-(गोमिया): बोकारो के तिसरी गांव के प्रवासी मजदूर जगदीश यादव (42 वर्ष) की मुंबई में अचानक मौत हो गई. उनके घर परिवार के सदस्य छठ पर्व की तैयारी में जुटे थे, लेकिन पुत्र की मौत की खबर आते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. जिससे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी सुनिता देवी छठ में उपवास रखी थी.
इलाज के दौरान ही हो गयी मौत
जानकारी के अनुसार, जगदीश यादव मुंबई के वर्ली में प्राइवेट वाहन चालक के रूप में काम कर रहे थे. रविवार को वे अपने वाहन से मालिक को एयरपोर्ट लेकर आए थे. लौटते समय उन्हें अचानक छाती में दर्द हुआ और उन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
Also Read: गोमो में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, बाल-बाल बचा यात्री, रेलवे ने शुरू की जांच
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिया मदद का आश्वासन
घटना की सूचना तिसरी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश रविदास ने दी. वे मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. उन्होंने इसकी जानकारी झारखंड के पेयजल स्वच्छता एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद को दी. जिसके बाद मंत्री ने मृतक के शव को मुंबई से लाने के लिए श्रम विभाग की तरफ से 50 हजार रुपये दिलाने का आश्वासन दिया.
स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया
गोमिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो और सीओ आफ्ताब आलम ने परिवार को विधवा पेंशन और अन्य सरकारी लाभ दिलाने की बात कही. जगदीश के परिवार में दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं. मुकेश रविदास ने बताया कि मृतक का शव मुंबई से फ्लाइट द्वारा तिसरी गांव भेजा जा रहा है और सोमवार सुबह रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद गोमिया लाया जाएगा. वाहन मालिक ने भी मृतक के परिवार की मदद का आश्वासन दिया. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 72 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग कर दिया है.
इन लोगों ने भी किया सहयोग
मुंबई से शव भेजने में योगेंद्र यादव, बालगोविंद यादव, जगेश्वर यादव, महेंद्र यादव, नरेश यादव, नारायण यादव और मेघलाल यादव ने सहयोग किया. बोकारो के प्रवासी मजदूर की मौत पर उतर मुंबई जिला सहयोग जीवन फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र दास ने भी शोक व्यक्त किया और मुकेश रविदास के शव भेजने वाले पहल की सरहना की.
Also Read: कैसे शुरू हुई थी हजारीबाग के बड़कागांव में छठ पूजा मनाने की परंपरा? 1680 में इस राजा ने की थी शुरुआत
