बोकारो में बाइक चोर गिरोह का खेल खत्म, मुख्य सरगना समेत 3 धराये, चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद
Bokaro Crime News: बोकारो के बालीडीह थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ कर सरगना समशेर आलम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नौ चोरी की बाइकें बरामद की हैं. गिरोह चोरी की गयी सभी बाइक पश्चिम बंगाल में खपाता था. एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है.
Bokaro Crime News, बोकारो, (रंजीत कुमार) : बोकारो के बालीडीह थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में संचालित विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत कुल तीन युवकों को पकड़ा. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल नौ चोरी की बाइकें बरामद की हैं. सभी बाइकें बीते कई दिनों से बोकारो जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई थीं.
एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता करके दी मामले की जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान गिरोह के मुख्य सरगना समशेर आलम समेत दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया.
Also Read: 11 साल बाद मेकॉन में फिर शुरू होगा खेल का महाकुंभ, इंटर-PSU वॉलीबॉल टूर्नामेंट का होने जा रहा आगाज
बंगाल में खपाई जाती थीं चोरी की बाइकें
एसपी ने बताया कि गिरोह चोरी की बाइक को बोकारो से चुराकर पश्चिम बंगाल में खपाता था. इस काम में चंदन उर्फ छोटू और आनंद की भी भूमिका सामने आयी है. पुलिस इनके नेटवर्क की भी जांच कर रही है.
समशेर के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार समशेर आलम के खिलाफ हरला और चास थाना में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उसकी पुरानी गतिविधियों और संपर्कों की जांच में जुटी है.
बरामदगी में शामिल बाइकें
पुलिस ने जिन नौ बाइकों को बरामद किया है, उनके इंजन और चेसिस नंबरों की जांच कर ली गई है. जांच में इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि सभी बाइक चोरी की ही है.
छापेमारी टीम में कौन कौन से अधिकारी शामिल थे
छापेमारी दल में डीएसपी समेत इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और कई पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि गिरोह से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस ने कहा कि जिले में बाइक चोरी गिरोहों पर कार्रवाई जारी रहेगी और आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की आशंका है.
Also Read: Matkuria Firing Case: मटकुरिया गोलीकांड में फैसला टला, अब 6 दिसंबर को आयेगा फैसला
