Bokaro News : पुस्तकालय मैदान सेक्टर-05 में बसंत मेला आठ से

Bokaro News : बीएसएल के विभिन्न विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत होगी ‘स्टील सिटी’

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 12:58 AM

Bokaro News : बोकारो स्टील सिटी के पुस्तकालय मैदान सेक्टर-05 में दो दिवसीय ( आठ व नौ मार्च को) बसंत मेला का आयोजन किया जायेगा. बीएसएल की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. बसंत मेला में बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली व अन्य जानकारी से लोगों को अवगत कराने के लिए स्टाल्स लगायें जायेंगे. इनमें प्लांट के प्रमुख शॉप्स, बोकारो जेनरल अस्पताल, उद्यान, क्रीड़ा व नागरिक सुविधाएं, अग्निशमन सेवाएं, सीएसआर, जन संपर्क जैसे विभागों की ओर से भी स्टाल्स लगेंगे.

कॉमर्शियल स्टॉल की बुकिंग के लिए करें संपर्क :

बसंत मेला में देश की सभ्यता व संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. गीत-संगीत, रॉक बैंड जैसे मनोरंजक कार्यक्रम होंगे. महिला समिति बोकारो की ओर से विविध वस्तुओं की प्रदर्शनी के साथ कॉमर्शियल स्टॉल व फ़ूड स्टॉल लगाया जायेगा. मेला में कॉमर्शियल स्टॉल की बुकिंग के लिए पीएस सिंह, उप महाप्रबंधक (नगर सेवा) मोबाइल नंबर 8986872608 व राकेश बाबू वेलपूरी, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवा) मोबाइल नंबर 8986872452 पर संपर्क किया जा सकता है.

बीएसएल की ओर से 1966 से लगाया जा रहा बसंत मेला :

चास-बोकारो के लोग बसंत मेला को लेकर खासे उत्साहित हैं. सभी को मेला का बेसब्री से इंतजार है. यहां उल्लेखनीय है कि बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से सिटी पार्क में 1966 से बसंत मेला लगाया जाता रहा है. यह मेला लोगों के बीच विशिष्ट स्थान रखता है. दो दिन तक लोग इसका भरपूर आनंद उठाते हैं. मेला बोकारो के हर आयु वर्ग के लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बना रहता है.

अब बसंत मेला में नहीं लगता विदेशी नागरिकों का स्टॉल :

बीएसएल की स्थापना काल में तत्कालीन सोवियत संघ के विशेषज्ञ बोकारो आये थे. बसंत मेला में वह भी स्टॉल लगाते थे. यहां पेस्ट्री, केक, विदेशी सूटकेस, कैमरा, बेल्ट, टाई, गुड़िया, परफ्यूम आदि की बिक्री की जाती थी. यहां लोगों की काफी भीड़ लगती थी. 90 के दशक में विदेशी विशेषज्ञ बोकारो से वापस अपने देश लौट गये. इसके बाद बसंत मेला में इनके स्टॉल का दर्शन नहीं होता है. लेकिन, मेले की रोचकता आज भी बरकरार है. बीएसएल सहित अन्य 100 से अधिक तरह-तरह के स्टॉल मेला में लगते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है