Bokaro News : आनंद मार्ग का विश्व स्तरीय धर्म महासम्मेलन 30 से पुंदाग में
Bokaro News : 29 को शुरू होगा 72 घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन
Bokaro News : बोकारो. आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आनंद नगर में 30 व 31 दिसंबर को बाबा नाम केवलम कीर्तन महामंत्र के गायन से विश्व स्तरीय धर्म महासम्मेलन में पुंदाग में होगा. यह जानकारी रविवार को आनंद मार्ग के आचार्य रमेन्द्रानन्द अवधूत व आचार्य अवनिन्द्रानन्द अवधूत ने प्रभात कॉलोनी आनंद मार्ग जागृति चास में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में कही. बताया कि आनंदनगर श्री श्री आनंदमूर्ति जी (आनंद मार्ग के संस्थापक ) का भावी विश्व समाज की परिकल्पना का केंद्र बिंदु है. यहां प्रतिवर्ष शीतकाल में वर्ष के अंत और नए वर्ष की शुरुआती तिथि को देश विदेश में फैले आनंद मार्ग के अनुयायी धर्म महासम्मेलन में नियमित आते रहे हैं. कहा कि 72 घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन 29 दिसंबर को प्रारंभ होगा. इस अखंड कीर्तन में अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र “बाबा नाम केवलम् ” का गायन किया जायेगा. इस अवसर पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख व अध्यक्ष आचार्य विश्वदेवानन्द अवधूत दो दिन दोपहर व रात्रि में हजारों साधक साधिकाओं को आध्यात्मिक प्रवचन देंगे. कहा कि आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से चिकित्सीय सेवायें दी जायेगी. तांडव एवं कौशिकी नृत्य के प्रतियोगिता का आयोजन हरि परिमंडल गोष्ठी के महिलाओं और पुरुषों के द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
