Bokaro News : राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा अटल जी का जीवन

Bokaro News : बोकारो विधानसभा का अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन

By MANOJ KUMAR | December 29, 2025 1:49 AM

Bokaro News : प्रतिनिधि, चास.

भाजपा द्वारा रविवार को बोकारो विधानसभा का अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन चास के जोधाडीह मोड़ स्थित एक सभागार में किया गया. अध्यक्षता बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने की. शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर की गयी. मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण राष्ट्रसेवा में समर्पित कर भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया. वे भारतीय राजनीति के युगपुरुष थे, जिनका व्यक्तित्व, विचार और कृतित्व सदैव देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा. अटल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण, जनसेवा और सुशासन के लिए समर्पित रहा. उन्होंने जिस राजनीति की परंपरा स्थापित की, वह अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हम सभी के लिए मार्गदर्शक है. कहा कि वाजपेयी जी ने सेवा, सुशासन और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का जो नारा दिया था, उसी के अनुरूप आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. वहीं बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि अटल जी का अंतिम व्यक्ति के उदय का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन संजय त्यागी और धन्यवाद ज्ञापन विक्की राय ने किया.

कौन-कौन थे उपस्थित :

कार्यक्रम में भाजपा नेता रोहित लाल सिंह, शशिभूषण ओझा मुकुल, कार्यक्रम संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष धीरज झा ,कुमार अमित, अर्चना सिंह, लक्ष्मण नायक, ललन कुमार, अविनाश सिंह, परिंदा सिंह, धीरज झा रामलाल सोरेन, माथुर मंडल, मंटू राय, जयप्रकाश तापड़िया, अभिषेक कुमार ध्रुव, धर्मेंद्र महथा, नीरज कुमार, हरीश चंद्र सिंह, हरिपद गोप, विक्की राय, चंद्रशेखर सिंह, धनंजय चौबे, अनिल सिंह, अमर स्वर्णकार, जितेंद्र गोस्वामी, इंदु शेखर मिश्रा, मंतोष ठाकुर, राकेश कुमार मधु, राजेश घोषाल, पन्नालाल कांदू, एंजेला सिंह, ऋषभ राय, रंजीत बरनवाल, मोहन गोराईं, सुनीता देवी, बबीता देवी आदि उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है