Bokaro News : महुआटांड़ की बबीता ने शुरू की फूल और तरबूज की खेती

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ पंचायत निवासी बबीता देवी परती पड़ी जमीन में गेंदा फूल और तरबूज की खेती कर रही हैं. उसने बताया कि बहन फूलों की खेती कर रही है. उससे प्रेरणा मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 12:14 AM

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ पंचायत निवासी बबीता देवी परती पड़ी जमीन में गेंदा फूल और तरबूज की खेती कर रही हैं. उसने बताया कि गोला निवासी उसकी बहन फूलों की खेती कर रही है. फूलों को रजरप्पा मंदिर में बेचती है और इससे बेहतर आय कर रही है. उनसे प्रेरणा लेकर उसने भी घर के पास 25 डिसमिल भूमि में फूल और तरबूज की खेती शुरू की है. महिला समूह से ऋण लेकर फूल के बीज छह हजार रुपये में कोलकाता से लाये. फूल की खेती में लगभग दस हजार रुपये की पूंजी लगायी है. पूरा भरोसा है कि पूंजी से दो गुनी आमदनी होगी. बबीता देवी ने कहा कि सिंचाई के लिए घर के पास कूप है. सिंचाई के लिए सोलर युक्त पंप सेट मिल जाये तो बृहद रूप से खेती हो सकती है. पूंजी की भी कमी है. पति बीपीटी हैं, वह भी खेती में सहयोग करते हैं. पिछले दिनों गोमिया प्रखंड के बीटीएम बबलू सिंह बबीता देवी से मिले और उनके द्वारा की जा रही खेती देख कर सराहना की. कहा कि वरीय पदाधिकारी को अवगत करा कर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत मार्च में सोलर युक्त मोटर पंप दिलाया जायेगा. बीडीओ महादेव कुमार महतो ने भी बैंक से ऋण दिलाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है