Bokaro News : ठंड से बचाव के लिए सभी चौक-चौराहों में करें अलाव की व्यवस्था : डीसी
Bokaro News : जिला समन्वय समिति की बैठक में कई मामलों पर लिया गया संज्ञान
Bokaro News : बोकारो. समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता उपायुक्त अजय नाथ झा ने की. उपायुक्त ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए जिला के सभी कार्यालयों में क्रियाशील शौचालय सुनिश्चित करने को कहा. डीसी ने कहा कि प्रतिदिन अधिकारी कार्यालय छोड़ने से पूर्व शौचालय का निरीक्षण जरूर करें. उपायुक्त ने बोकारो प्रेस क्लब भवन निर्माण प्रक्रिया के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को शीघ्रता लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त श्री झा ने कहा कि बोकारो जिला को मानव शास्त्र शोध केंद्र के रूप में विकसित करने के तर्ज पर कार्य करें. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जो कार्यालय प्रधान अभी तक नशा मुक्त कार्यालय प्रमाण पत्र नहीं दिए है, उन्हें शीघ्र समर्पित करने को कहा. इस संदर्भ में उन्होंने कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जो कार्यालय प्रधान अपने कार्यालयों का नशा मुक्त प्रमाण पत्र नहीं दिए है, उनके वेतन की निकासी पर अगले आदेश तक रोक रहे. ट्रांसजेंडर सरकारी योजनाओं के हकदार : डीसी ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए हेल्प डेस्क आईडी कार्ड व सामाजिक-आर्थिक जानकारी के लिए सभी ट्रांसजेंडरो का आइडी बनाकर उनकी पर्सनल जानकारी अपने पास रखें, ताकि उन्हें राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा सके. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक 10 ट्रांसजेंडरों का आइडी कार्ड बनाया गया. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द इस कार्य को पूरा करें. डीसी ने कहा कि बकरी बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करती है. इसका उद्देश्य बकरियों की संरक्षण व प्रजनन को बढ़ावा देना व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना. साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है. उपायुक्त ने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके विकास के लिए जिले के सभी बीडीओ, कृषि पदाधिकारी एवं बैंक के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें, ताकि जिला में बकरी बैंक को विकसित किया जा सके. डीसी अजयनाथ झा ने ठंड को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था जरूर करें. अधिकारियों को दूर दराज के गांव में जाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसकी मॉनिटरिंग सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमित रूप से करने को कहा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों जिले के सभी चौक चौराहों, भीड़-भाड़ वाले इलाके, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर व्यापक अलाव की व्यवस्था करने को कहा. सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में बने छात्रवृत्ति मंत्री उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दी जाने वाली लोन की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य राज्य के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है. उन्होंने सभी सरकारी व निजी विद्यालय में छात्रवृत्ति मंत्री बनाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. किसानों का निबंधन कम होने पर उपायुक्त ने जाहिर की नाराजगी जिला में किसानों का निबंधन कम होने पर उपायुक्त नाराजगी जाहिर करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों का निबंधन के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें. उक्त क्षेत्र के किसानों को निबंधित करने के लिए प्रेरित करे. जिला में दीदियों को मुद्रा लोन की स्वीकृति कम होने पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर इसमें बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया. डीसी ने डीपीएम जेएसएलपीएस को कहा कि गांव-गांव में जाकर महिलाओं को अलग-अलग कामों से जोड़ा जाये, ताकि मुद्रा लोन की स्वीकृति बढ़ सके. इस संदर्भ में एलडीएम को सभी बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, निदेशक डीपीएलआर मेनका, प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभास दत्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
