Bokaro News : देर रात 21 लाख मुआवजा व नौकरी पर बनी सहमति
Bokaro News : सड़क हादसे में पर्वतपुर के पिता-पुत्र की मौत का मामला
Bokaro News : तलगड़िया. रविवार की देर शाम सड़़क हादसे में हुई पर्वतपुर गांव के बाप-बेटे की मौत के बाद सोमवार देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. मृतक कैलाश सिंह और उनके पुत्र कृष्णा सिंह के परिजन मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम और ओएनजीसी जीसीएस प्लांट गेट पर शवों को रख कर प्रदर्शन कर रहे थे. देर रात हुई वार्ता में लक्ष्या पावर टेक कंपनी के पदाधिकारियों और मृतक के परिजनों के बीच सहमति बन गयी. कंपनी ने मृतक परिवार को 21 लाख रुपये का मुआवजा देने पर सहमति जतायी. साथ ही मृतक कैलाश सिंह की पत्नी रेणु देवी एवं पुत्र प्रकाश सिंह में से किसी एक को अस्थायी नियोजन देने का भी निर्णय लिया गया. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. प्रशासनिक स्तर पर सीओ रवि कुमार आनंद एवं पुलिस टीम पूरी रात मौके पर मौजूद रही और स्थिति संभाली. वार्ता में ओएनजीसी के पदाधिकारी लक्ष्या पावर टेक के पदाधिकारी, भाजपा जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार राय, अरविंद दुबे उमेश सिंह, गौतम सिंह, राजू सिंह, बनगड़िया ओपी प्रभारी, चास मुफस्सिल प्रभारी, अमलाबाद ओपी प्रभारी, सियालजोरी थाना प्रभारी, चंदनकियारी थाना प्रभारी, पुलिस व मृतक के परिजन के अलावा ग्रामीण उपस्थित थे. पुलिस ने पिता-पुत्र के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जैसे ही शव पर्वतपुर गांव पहुंचा, वहां मातम पसर गया. परिजन शवों को पकड़ कर रोने बिलखने लगे. हर किसी की आंखें नम हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
