Bokaro News : सेक्टर चार में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो का रहनेवाला था मृतक विनय तुरी
Bokaro News : बोकारो. सेक्टर चार थाना क्षेत्र के पीएनटी मोड़ के समीप रविवार की देर रात को एक चारपहिया वाहन ने पैदल जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल ले गये. चिकित्सकीय जांच-पड़ताल के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना सेक्टर चार थाना को दी गयी. पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली. घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. चारपहिया वाहन का पता लगाने में जुटी है. जानकारी के अनुसार मृतक विनय कुमार तुरी(32 वर्ष) चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव का रहनेवाला था. माता-पिता गांव में रहते हैं. जबकि पत्नी और बच्चे के साथ मृतक विनय बोकारो में रहता था. परिजनों ने बताया कि विनय बोकारो के एक निजी कंपनी में इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे. रोजाना की तरह काम करके घर वापस लौटे. इसके बाद किसी काम से रात को पैदल निकले थे. वापसी के क्रम में अज्ञात चार पहिया वाहन विनय को जोरदार धक्का कर कर फरार हो गया. आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
