Bokaro News : युवाओं के सपनों को उड़ान देने वाला मंच : ढुलू महतो

Bokaro News : सेक्टर-4 के स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव शुरू

By MANOJ KUMAR | December 15, 2025 12:54 AM

Bokaro News : बोकारो.

मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर-04 में रविवार को सांसद खेल महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ. यह खेल 24 दिसंबर तक चलेगा. रविवार को हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया. उद्घाटन धनबाद सांसद ढुलू महतो, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज एंजेला सिंह, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अजय सिंह और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हरी झंडी दिखाकर किया. हॉफ मैराथन में सैकड़ों युवक-युवती शामिल हुए. वहीं खिलाड़ियों ने खेल भावना और अनुशासन की शपथ लेकर मैदान में उतरने का संकल्प लिया.

झारखंड के पारंपरिक छउ नृत्य की दिखी झलक :

खेल की शुरुआत से पहले झारखंड के पारंपरिक छउ नृत्य का भी आयोजन किया गया. सांसद ढुलू महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने का प्रयास किया जा रहा है. सांसद खेल महोत्सव युवाओं के सपनों को उड़ान देने वाला मंच है. पूर्व अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज सह सांसद खेल प्रतिनिधि एंजेला सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मंच मिलता है. इस महोत्सव में फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल सहित 10 खेलों का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर कबड्डी से विपिन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित लाल सिंह, परिंदा सिंह माना, सांसद प्रतिनिधि अमर सोनकर, विक्रम महतो, भाजपा युवा जिलाध्यक्ष विनोद महतो, फुटबॉलर अमजद अली, गौर रजवार, कनक, संगठन के रमेश बाबू, अरुण झा, सत्येंद्र सिंह, सुदामा, संजय, पायल, आरबी ओझा, संजय मोदी, बीएन देव, निर्मल मांझी, मुरली, बोधरा, विश्वनाथ, महेंद्र संहिता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है