Bokaro News : बोकारो थर्मल में भी नया पावर प्लांट लगेगा : चंद्रप्रकाश

Bokaro News : गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को चंद्रपुरा में प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि चंद्रपुरा में 800-800 मेगावाट की दो यूनिट वाला नया प्लांट लगने से इस क्षेत्र का विकास होगा. बोकारो थर्मल में भी नया पावर प्लांट लगेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 10:16 PM

चंद्रपुरा. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को चंद्रपुरा स्थित डीवीसी निदेशक भवन में प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि चंद्रपुरा में 800-800 मेगावाट की दो यूनिट वाला नया प्लांट लगने से इस क्षेत्र का विकास होगा. युवाओं को रोजगार मिलेगा. नया पावर प्लांट लगवाने को लेकर काफी समय से प्रयासरत था. अब ऊर्जा मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. इस संदर्भ में पूर्व में डीवीसी चेयरमैन से बात की थी. चुनाव के पूर्व ही एप्रुवल मिल जाता, मगर उस समय पुराने प्लांट का डिस्मेंटलिंग कार्य पूरा नहीं हुआ था. अब भव्य तरीके से नये प्लांट का शिलान्यास होगा. कोशिश होगी कि प्रधानमंत्री के हाथों शिलान्यास हो.

सांसद ने कहा कि बोकारो थर्मल में भी नया पावर प्लांट लगेगा. बीसीसीएल की दुगदा कोल वाशरी के बंद होने के संबंध में कहा कि वहां सोलर प्लांट बन रहा है, जबकि कोल वाशरी के लिए मैं प्रयासरत हूं. राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. कई माह से वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन बंद है. मौके पर श्यामलाल किस्कू, बिगन महतो, अरविंद पांडेय, मनोज कुमार दास, अरुण कुमार, सोनू आदि उपस्थित थे.

दुगदा टी मोड़ में सांसद का किया गया स्वागत

दुगदा. गिरिडीह सांसद ने रविवार को दुगदा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान टी मोड़ में पार्टी के केंद्रीय सचिव नवीन महतो व रोशन महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चंद्रपुरा में नया पावर प्लांट लगाने को लेकर ऊर्जा मंत्रालय से मंजूरी दिलाने और दुगदा कोल वाशरी में नया प्लांट लगाने की दिशा में पहल करने के लिए उनका स्वागत किया. सांसद दुगदा स्थित सांसद प्रतिनिधि रौशन महतो के कार्यालय भी गये. यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी एवं समाधान करने का आश्वासन दिया. कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र के विस्थापितों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें उनका हक दिलाने के लिए जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर मुखिया संघ के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष युगल महतो, तेलो पूर्वी मुखिया शंकर महतो, आजसू जिला उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, मिथिलेश महतो, प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप महतो, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनूप मुर्मू, चंद्रुक रजवार, पुरुषोत्तम महतो, बीरबल महतो, दिलीप चौहान, गिरिधारी महतो, सुरेंद्र महतो, सतीश, महतो दीपक कुमार, बबलू कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है