धनबाद में बाइक चुराते इंटरडिस्ट्रिक्ट चोर गिराेह का एक सदस्य पकड़ाया, लोगों ने की पिटाई, फिर पुलिस को सौंपा

धनबाद के जनता फ्लैट के पास बाइक चुराते इंटरडिस्ट्रिक्ट चोर गिरोह के एक सदस्य को लोगों ने पकड़ा. इस दौरान लोगों ने पहले जमकर धुनाई की, फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. चुराये हुए बाइक को चोर गिरोह के सदस्य गिरिडीह, देवघर समेत अन्य जिलों में बेच देता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 6:15 PM

Jharkhand Crime News (धनबाद) : धनाबाद थाना अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी जनता फ्लैट के पास इंटरडिस्ट्रिक्ट चोर गिरोह का एक सदस्य लोगों के हत्थे चढ़ गया. बाइक चुरा रहे चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ कर लोगों ने खूब धुनाई की. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया.

क्या है मामला

इंटरडिस्ट्रिक्ट चाेर गिरोह का सदस्य राजगंज निवासी विनोद तुरी अपने साथियों के साथ जनता फ्लैट के पास खड़ी एक बाइक को खोलने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच वहां से गुजर रहे कुसुम विहार निवासी रोनी सिंह की नजर उस चोर गिरोह पर पड़ी. रोनी जैसे ही उनके पास पहुंचा, एक युवक भाग निकला.

इसी बीच बाइक चुराते विनोद तुरी को रोनी सिंह ने पकड़ लिया और शोर मचाने लगा. शोर मचाते ही आसपास के लोग जुट गये. पकड़ाये विनोद तुरी को लोगों ने गमछा के सहारे बिजली के पोल से बांध दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पकड़ाये विनोद तुरी को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया.

Also Read: Dhanbad Judge Murder Case : स्वतंत्रता दिवस पर CBI की घोषणा,धनबाद जज के हत्यारों का सुराग देने पर मिलेगा 5 लाख
गिरिडीह-देवघर में खपाता था चोरी की बाइक

पुलिस को पूछताछ में आरोपी विनोद ने बताया कि वो चोरी की बाइक को गिरिडीह और देवघर में खपाता था. उसके गैंग में दूसरे लोग भी शामिल हैं. वो धनबाद, गिरिडीह, देवघर और बोकारो में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

इधर, पुलिस विनोद से उसके साथियों का नाम उगलवाने का प्रयास कर रही है. पुलिस को विनोद के पास से आधा दर्जन मास्टर की भी मिला है. आरोपी विनोद ने कई बाइक चोरी में अपना अपराध कबूल किया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version