Bokaro News : डीवीसी कर्मी से 8.75 लाख रुपये की ठगी

Bokaro News : बोकारो थर्मल के डीवीसी कर्मी से साइबर ठगों ने 8.75 लाख रुपये की ठगी की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 27, 2025 11:16 PM

बोकारो थर्मल निवासी डीवीसी कर्मी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 8.75 लाख रुपये उड़ा लिये. डीवीसी कर्मी ने ठगी की सूचना स्थानीय थाना में दी है. जानकारी के अनुसार डीवीसी कर्मी के मोबाइल पर बीओआइ के रीजनल हेड का मुहर व हस्ताक्षर युक्त एक पत्र भेजा गया. साथ ही एक एपीके का लिंक भेज कर केवाइसी करने को कहा गया. लिंक को खोलते ही उनका मोबाइल हैक कर लिया गया और दोपहर साढ़े 12 बजे से एक बजे के बीच उनके बीओआइ खाता से दो-दो लाख रुपये तीन बार, एक-एक लाख रुपये दो बार तथा 25-25 हजार रुपये तीन बार निकाले गये. मोबाइल हैक होने के कारण डीवीसी कर्मी को रुपये की निकासी की जानकारी उस समय नहीं मिल सकी. बाद में सभी निकासी व ओटीपी का मैसेज मोबाइल पर आया. इसके बाद उन्होंने अपना बैंक खाता ऑनलाइन लॉक करवाया. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव तथा बीओआइ के शाखा प्रबंधक राम रतन प्रसाद ने सभी ग्राहकों से ऐसे किसी भी लिंक को नहीं खोलने की हिदायत दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है