Bokaro News : बाइक की डिक्की से दिनदहाड़े 50 हजार रुपये चोरी

Bokaro News : कथारा के मुख्य चौक पर दिनदहाड़े घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 1:10 AM

Bokaro News : बोकारो थर्मल थाना के कथारा मुख्य चौक वाशरी रोड अग्रवाल क्लिनिक शॉप के पास से बुधवार की दोपहर लगभग ढाई बजे एक व्यक्ति की बाइक (जेएच-09एल-7616) की डिक्की से 50 हजार रुपये चोरी हो गयी. इस संबंध में भुक्तभोगी बांध पंचायत के दुधमटिया बस्ती के रहने वाले गौतम रविदास( पिता रामेश्वर रविदास) ने बताया कि वह एसबीआइ शाखा कथारा से उक्त राशि(सौ-सौ के नोट की गड्डी) निकाल कर थैला में भरकर डिक्की में रख दिया. फिर मां पार्वती देवी को बाइक के पीछे बैठाकर कथारा मुख्य चौक आया. बाइक खड़ी कर मां को वहीं छोड़ बच्चों के लिए कुछ दूरी पर नमकीन खरीदने चला गया. इसी बीच मां बाइक से कुछ दूर जाकर चबूतरा पर बैठ गयी. इतने में मौका पाकर चोरों ने बाइक की डिक्की का लॉक खोलकर थैला में रखी राशि के साथ बैंक का पासबुक चोरी कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना इंस्पेक्टर सह प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह सदल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं गौतम रविदास से घटना की पूरी जानकारी ली. साथ ही पुलिस घटना के आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अज्ञात चोरों की पहचान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है