खून से लिखा आइ लव यू संगीता

चास: पत्नी के मायके चले जाने से दुखी पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने अपने खून से कोरे कागज पर आइ लव यू संगीता लिखा. घटना चास थाना क्षेत्र के चंदनकियारी रोड स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक के पास एक मकान में हुई. मृतक रवि सोनी ने आत्महत्या करने से पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:59 AM
चास: पत्नी के मायके चले जाने से दुखी पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने अपने खून से कोरे कागज पर आइ लव यू संगीता लिखा. घटना चास थाना क्षेत्र के चंदनकियारी रोड स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक के पास एक मकान में हुई. मृतक रवि सोनी ने आत्महत्या करने से पूर्व अपने हाथ को चाकू से काट कर कई कोरे कागजों पर ‘आइ लव यू संगीता’ लिखा था. इसके बाद उसने गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने कागज पर चाकू भी जब्त किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रवि सोनी अरुण महतो के मकान में किराया पर रहकर मजदूरी करता था. मृतक की पत्नी संगीता देवी एक सप्ताह पूर्व अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके गयी थी. पत्नी संगीता ने कहा : मां की आंख का ऑपरेशन हुआ था. इसलिए मायके गयी थी.

घटना की सूचना पड़ोसियों ने सुबह में दी. उन्होंने बताया : मृतक के पिता प्रभात कॉलोनी में रहते है. पिता व पुत्र में अच्छे संबंध नहीं थे. इसलिए दोनों दूर -दूर रहते हैं. ऐसे मृतक बिहार रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र के मगराव गांव का रहनेवाला था. कहा : पति मजदूरी का काम करते थे. शराब व गंजा पीने की थी. विरोध करने पर मारपीट करते थे. साथ ही घर से निकाल कर दरवाजा बंद कर लेते थे. इसके बाद पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद ही पति शांत होते थे.