न्यू डीपीएस में वसंत मेला का आयोजन

बेरमो फोटो जेपीजी 24-6 प्रतियोगिता में शामिल बच्चे फुसरो. न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा पर के अवसर पर वसंत मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय बालिका दिवस भी मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने मेले में चाट, गुपचुप, चौमीन, बटाटा, कटलेट, पनीर पकौड़ा, आइसक्रीम सहित कई स्टॉल लगाये थे. दशम के छात्रों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 24-6 प्रतियोगिता में शामिल बच्चे फुसरो. न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा पर के अवसर पर वसंत मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय बालिका दिवस भी मनाया गया. छात्र-छात्राओं ने मेले में चाट, गुपचुप, चौमीन, बटाटा, कटलेट, पनीर पकौड़ा, आइसक्रीम सहित कई स्टॉल लगाये थे. दशम के छात्रों ने स्वयं मां सरस्वती की प्रतिमा बनायी है. मेले का उद्घाटन विद्यालय सचिव महारुद्र नारायण सिंह, निदेशिका सुषमा सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. बेहतर स्टॉल लगाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर शिक्षक उन्नति महारुद्रा, ऐश्वर्या महारुद्रा, रुबी सिंह, चंद्रभान, श्रेया सिंह, एसके भगत, श्वेता पांडेय, रजनीश मिश्र, राखी वर्णवाल, अनिता झा, रेखा वर्णवाल, शिवम वर्मा, पूजा सिंह, प्रियंका आदि उपस्थित थे.