Bokaro News : तेनुघाट डैम में 25 दिवसीय मेला शुरू

Bokaro News : तेनुघाट डैम को पर्यटन क्षेत्र के रूप किया जायेगा विकसित : मंत्री

By MANOJ KUMAR | December 25, 2025 12:54 AM

Bokaro News : तेनुघाट. तेनुघाट डैम में 25 दिवसीय मेला का उद्घाटन प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता तथा मध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बुधवार को किया. इसके पूर्व तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं जिप सदस्य माला कुमारी ने पुष्प गुच्छ देकर मंत्री का स्वागत किया. उद्घाटन समारोह के बाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि डैम की जर्जर सड़क की मापी कराकर जल्द निर्माण कराया जायेगा. तेनुघाट डैम को पर्यटन क्षेत्र के रूप विकसित किया जायेगा. मेला स्थल पर नये साल में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं. मेला में बच्चों एवं बड़ों के लिए कई झूले समेत मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये गये हैं. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की दुकानें भी लगायी गयी हैं. मौके पर पेटरवार बीडीओ संतोष महतो, सीओ अशोक राम, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, ओपी प्रभारी तेनुघाट भजन लाल महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ रतन मांझी, जिला महासचिव मुकेश कुमार महतो, दीपक गुप्ता, पंचायत समिति सदस्या यशोदा देवी, अधिवक्ता वेंकट हरि विश्वनाथन, शक्तिधर महतो, प्रकाश कुमार महतो, संतोष श्रीवास्तव, अजीत कुमार पांडेय, संजय शर्मा, रामचंद्र यादव, जितेन्द्र यादव, प्रीतम यादव, राजेंद्र नायक, पंकज नायक, बबलू, गंगा तुरी सहित सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है