Bokaro News : योगीडीह में मां शारदा देवी की 173वीं जयंती मनायी गयी

Bokaro News : 273 कंबल का हुआ वितरण

By MANOJ KUMAR | December 12, 2025 12:59 AM

Bokaro News : तलगड़िया. चंदनकियारी प्रखंड पंचायत देवग्राम स्थित श्री श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम योगीडीह में श्रीश्री मां शारदा देवी की 173 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पूजा पाठ, मंगल आरती, मां शारदा देवी कथा अमृत पाठ महाप्रसाद खिचड़ी भोग व गरीब असहाय व दिव्यांग के बीच कंबल का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि चंदनकियारी के सीओ रवि कुमार आनंद व विशिष्ट अतिथि प्रखंख प्रमुख निवारण सिंह चौधरी व मंगलम कोलफील्ड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्राशल्य अग्रवाल, प्रखर गर्ग ने संयुक्त रुप से कंबल का वितरण किया. कहा कि गरीब की सेवा नारायण की सेवा है. इसके पूर्व संस्था के अध्यक्ष अशोक सिंह सचिव सुकुमार मुखर्जी ने मां शारदा देवी की जीवनी पर प्रकाश डाला. संस्था के संचालक सह कोषाध्यक्ष मिहिर कुमार मुखर्जी ने कहा कि 2005 से स्थापना समय से ही यह कार्यक्रम चल रही है. इसमें सभी का सहयोग मिलता है. मौके पर बामापद मुखर्जी, मुखिया मदनमोहन राजवार, दीपक शेखर, राकेश मुखर्जी, दीपक मुखर्जी, रीना मुखर्जी, माला मुखर्जी, रामेश्वर कुंभकार, अनूप घोषाल, कृष्ण मुखर्जी, पांडव घोषाल, दयामय मोदक, प्रताप मुखर्जी समेत सदस्य व ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है