फोटो: गुरु के लिए होगा गठबंधन धर्म का पालन-दामोदर
डुमरी मंे पांच साल तक रहेगा फुल व फल का राजबेरमो फोटो जेपीजी 7-6 अपने समर्थकों के साथ आजसू नेता दामोदर महतो. संवाददाता,बेरमोआजसू के केंद्रीय सचिव व डुमरी विस प्रभारी दामोदर प्रसाद महतो ने कहा कि आजसू डुमरी सीट पर गंठबंधन धर्म का पालन करेगी. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का निर्णय शिरोधार्य है. भाजपा-आजसू का […]
डुमरी मंे पांच साल तक रहेगा फुल व फल का राजबेरमो फोटो जेपीजी 7-6 अपने समर्थकों के साथ आजसू नेता दामोदर महतो. संवाददाता,बेरमोआजसू के केंद्रीय सचिव व डुमरी विस प्रभारी दामोदर प्रसाद महतो ने कहा कि आजसू डुमरी सीट पर गंठबंधन धर्म का पालन करेगी. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का निर्णय शिरोधार्य है. भाजपा-आजसू का गंठबंधन राज्यहित में है. चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत के साथ राज्य मंे भाजपा-आजसू गंठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री व भाजपा के डुमरी विस प्रत्याशी लालचंद महतो मेरे राजनीतिक गुरु हैं. गुरु को जिताने के लिए आजसू कार्यकर्ता जी-जान से लग गये हैं. आनेवाला पांच साल डुमरी मंे फुल (भाजपा) व फल (आजसू) का राज रहेगा. दामोदर ने कहा : कई दल के लोग डुमरी से चुनाव लड़ने के लिए संपर्क कर रहे हैं लेकिन मैंने स्पष्ट कह दिया है डुमरी सीट पर गंठबंधन के तहत भाजपा को जिताने का काम करेंगे. मालूम हो कि गत विस चुनाव में दामोदर महतो दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि लालचंद महतो तीसरे स्थान पर चले गये थे.
