बोकारो : 15 हजार घूस लेते प्रखंडकर्मी गिरफ्तार

बोकारो : कसमार प्रखंड कार्यालय में कार्यरत उर्दू अनुवादक सह लेखा व स्थापना शाखा के प्रभारी मो गौहर इकबाल को एसीबी धनबाद की टीम ने बुधवार को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया. एसीबी के डीएसपी चंद्रेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. उन्होंने बताया कि कसमार प्रखंड में पदस्थापित जनसेवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 7:40 AM

बोकारो : कसमार प्रखंड कार्यालय में कार्यरत उर्दू अनुवादक सह लेखा व स्थापना शाखा के प्रभारी मो गौहर इकबाल को एसीबी धनबाद की टीम ने बुधवार को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया. एसीबी के डीएसपी चंद्रेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. उन्होंने बताया कि कसमार प्रखंड में पदस्थापित जनसेवक अजय कुमार दास से मो गौहर इकबाल घूस ले रहा था, उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले जाया गया है.