डोमाटांड़ के पास सड़क दुर्घटना में मृत रोहित था परिवार का एकमात्र सहारा

चास : एनएच-23 बोकारो-धनबाद मार्ग पर डोमाटांड़ के पास शनिवार की रात को सड़क दुर्घटना में मृत दोनों युवकों की पहचान हो गयी है. रोहित कुमार झा (27 वर्ष) धनबाद जिले के लाल बंगला महुदा का रहने वाला था. दूसरे मृतक का नाम अजय कुमार (42 वर्ष) और घायल का नाम राजकुमार सिंह (38 वर्ष) […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 27, 2019 7:52 AM

चास : एनएच-23 बोकारो-धनबाद मार्ग पर डोमाटांड़ के पास शनिवार की रात को सड़क दुर्घटना में मृत दोनों युवकों की पहचान हो गयी है. रोहित कुमार झा (27 वर्ष) धनबाद जिले के लाल बंगला महुदा का रहने वाला था. दूसरे मृतक का नाम अजय कुमार (42 वर्ष) और घायल का नाम राजकुमार सिंह (38 वर्ष) है.

अजय व राजकुमार बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले थे और तलगड़िया क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे. रविवार को चास मु. थाना पहुंचे मृत रोहित के परिजनों ने बताया कि वह रेलवे में पेटी काॅन्ट्रेक्टर का काम करता था. साइट विजिट के लिए वह अजय और राजकुमार के साथ तलगड़िया गया था. लौटने के दौरान दुर्घटना हो गयी. पुलिस ने कागजी कार्रवाई और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया
. परिजनों ने बताया कि रोहित के परिवार में उसकी पत्नी व चार वर्षीय पुत्र के अलावे एक बुजुर्ग दादाजी हैं. उसके माता-पिता की मौत कई वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में हो गयी थी. दादाजी भी रेलवे में पेटी काॅन्ट्रेक्टर का काम करते थे. घटना की सूचना मिलने के बाद से ही रोहित की पत्नी व दादाजी का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी कई बार बेहोश हो गयी, उसे स्लाइन भी चढ़ाना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version