बोकारो में फांसी के फंदा से झूलती मिली खुशबू, पति पर हत्या का आरोप

बोकारो : झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) जिला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) की पूर्व संध्या पर एक युवती अपने कमरे में मृत मिली. उसका शव फांसी के फंदे से झूल रहा था. मृतका के भाई ने बहन के ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वालों का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 8, 2019 10:23 AM

बोकारो : झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) जिला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) की पूर्व संध्या पर एक युवती अपने कमरे में मृत मिली. उसका शव फांसी के फंदे से झूल रहा था. मृतका के भाई ने बहन के ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वालों का कहना है खुशबू ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है.

घटना बोकारो जिला के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9B के स्ट्रीट 16 में हुई है. मृतका का नाम खुशबू है. खुशबू के भाई राजेश ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन घरेलू हिंसा की शिकार हुई है. बिहार के गया जिला के मानपुर के रहने वाले खुशबू के भाई राजेश ने सीधे तौर पर खुशबू की मौत के लिए उसके पति शरद कुमार को जिम्मेदार ठहराया है. राजेश ने कहा कि उसकी बहन की हत्या की गयी है.

राजेश के बयान के आधार पर पुलिस बयान दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. उधर, खुशबू के ससुराल वालों का कहना है कि विवाह के कई साल बीत जाने के बाद भी संतान नहीं होने से वह मानसिक रूप से परेशान थी. हाल में वह गर्भवती हुई थी, लेकिन गर्भ में ही शिशु की मृत्यु हो गयी. शायद इसी से परेशान होकर खुशबू ने गुरुवार की रात फांसी लगा ली.

जल्दबाजी में पुलिस को सूचना दिये बिना परिजन रात 10 बजे खुशबू को बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) ले गये. अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसकी मृत्यु हो गयी.

Next Article

Exit mobile version