निजी कंपनी के कर्मी को नंगा कर पीटा, वीडियो बनाया

बोकारो : बोकारो इस्पात में कार्य कर रही कंपनी एयरोक्स नाइजेन इक्यूपमेंट्स प्राइवेट लिमिडेट के कर्मी रंजीत कुमार ने नंगाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दिलीप ठाकुर व सोनू सिंह को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि 18 सितंबर को बीएसएल कर्मी बीपी सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 7:14 AM
बोकारो : बोकारो इस्पात में कार्य कर रही कंपनी एयरोक्स नाइजेन इक्यूपमेंट्स प्राइवेट लिमिडेट के कर्मी रंजीत कुमार ने नंगाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दिलीप ठाकुर व सोनू सिंह को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि 18 सितंबर को बीएसएल कर्मी बीपी सिंह ने प्लांट गेट के पास रोककर मारपीट की व धमकी दी.
शाम को जब वह अपने को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 327 आये, तो 08-10 व्यक्ति आये व उसके साथ मारपीट करते हुए उठाकर प्रोग्रेसिव मंच के कार्यालय में ले गये. वहां उन्हें नंगाकर मापीट की गयी. वहीं इसका वीडियो भी बनाया गया. वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गयी. मारपीट करने वालों ने उसे कहा कि जो भी काम आयेगा. वह हमलोगों को देना होगा.
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
पूर्व में भी हो चुकी है मारपीट : रंजीत कुमार के साथ पूर्व में भी मारपीट की घटना हो चुकी है. लेकिन इस संबंध में उसने पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं की थी. दर्ज प्राथमिकी में पूर्व में मारपीट की घटना का जिक्र किया है.