Dhanbad News: धनबाद स्टेशन से 42 लाख के जेवर बरामद, झरिया का युवक गिरफ्तार

आरपीएफ और सीआइबी की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या तीन से एक व्यक्ति को 4.416 किलो चांदी और 259 ग्राम सोने के जेवरों के साथ गिरफ्तार किया.

By ASHOK KUMAR | January 17, 2026 2:20 AM

आरपीएफ और सीआइबी की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या तीन से एक व्यक्ति को 4.416 किलो चांदी और 259 ग्राम सोने के जेवरों के साथ गिरफ्तार किया. जब्त ज्वेलरी की अनुमानित कीमत 42 लाख 47 हजार 812 रुपये बतायी जा रही है. चांदी के 4.416 किलोग्राम आभूषण का अनुमानित मूल्य 12,89,472 रुपये व सोने के 259 ग्राम आभूषण का अनुमानित मूल्य 29,58,340 रुपये है. गिरफ्तार व्यक्ति झरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्र दल फतेहपुर का नीरज कुमार स्वर्णकार है. आरपीएफ के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में गठित टास्क टीम ने 15-16 जनवरी की रात करीब 23:10 बजे यह कार्रवाई की.

आभूषण गंगा दामोदर से पटना ले जाने वाला था नीरज स्वर्णकार

टीम ने हावड़ा छोर की तरफ एक व्यक्ति को काले रंग के पिट्ठू बैग के साथ देखकर उसे जांच के लिए रोका. तलाशी के दौरान बैग से छह पैकेट में चांदी और 13 पैकेट में सोने के जेवर बरामद हुए. इस दौरान पकड़ा गया व्यक्ति ज्वेलरी से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. उसने बताया कि वह ज्वेलरी गंगा दामोदर एक्सप्रेस से पटना ले जाने वाला था. वहां उसके जीजा शशि किशोर वर्मा की दुकान आर्यन ज्वेलर्स, बख्तियारपुर स्थित राधिका ज्वेलर्स, मां मनसा ज्वेलर्स, बाढ़ स्थित श्री ज्वेलर्स में ये जेवर देने थे. टीम ने जेवरों की जब्ती सूची बनाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच के लिए राज्य-कर सहायक आयुक्त, अन्वेषण ब्यूरो, वाणिज्य कर विभाग, धनबाद प्रमंडल को मामला सौंप दिया जायेगा. संयुक्त टीम में एसआइ एसी सिंह, एएसआइ जीबलाल राम, बाबूलेश कुमार, विवेक कुमार, सुशील कुमार, विकास कुमार और फूलचंद महतो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है