धनबाद में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Dhanbad News: धनबाद के भागाबांध ओपी क्षेत्र के जीतपुर जोड़िया स्थित पेटिया बस्ती में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि रैयती और आबादी वाली जमीन पर बिना सहमति एसटीपी बनाया जा रहा है. सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोंक-झोंक भी हुई. तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. नीचे पूरी खबर पढ़ें.

By KumarVishwat Sen |

ग्रामीणों के प्रदर्शन में पुलिस और महिलाओं में नोंक-झोक

धनबाद से प्रतीक पोपट

Dhanbad News: धनबाद के भागाबांध ओपी क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर जोड़िया के समीप स्थित पेटिया बस्ती में नगर निगम की ओर से प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जोरदार विरोध करने लगे, जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई.

रैयती जमीन पर बन रहा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी रैयती और आबादी वाली जमीन पर जबरन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है. जिसकी न तो उन्हें पूर्व सूचना दी गई और न ही उनकी सहमति ली गई. विरोध कर रहे ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे. महिलाओं ने भावुक होते हुए कहा कि जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे.

पुलिस-महिलाओं में तीखी नोंक-झोक

वहीं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए महिला पुलिस द्वारा रस्सी लगाकर बैरिकेडिंग की गई, जिसके बाद महिला पुलिस और ग्रामीण महिलाओं के बीच तीखी नोंक-झोक भी देखने को मिली.

मौके पर अधिकारियों की टीम मौजूद

मौके पर पुटकी अंचल अधिकारी विकास आनंद, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, सीसीआर डीएसपी, जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सत्यम सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम मौजूद रही. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का भरसक प्रयास किया और वार्ता के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे.

इसे भी पढ़ें: नशे का कारोबार करने वाले सावधान! खरसावां में आसमान से होगी अफीम की खेती की निगहबानी

ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि यदि जबरन निर्माण कार्य शुरू किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे. स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती कर दी है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड की एक ऐसी जगह जहां हर साल लगता है महिलाओं का मेला, पुरुषों की एंट्री बैन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By KumarVishwat Sen

KumarVishwat Sen

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >