Dhanbad News : झारूडीह में पार्किंग विवाद को लेकर मारपीट, फायरिंग

धनबाद थाना क्षेत्र के झारूडीह स्थित गणेश अपार्टमेंट में पार्किंग विवाद को लेकर फायरिंग हुई़ इसमें पड़ोसी राकेश कुमार झा बाल-बाल बचे. आरोपी के घर से 17 जिंदा कारतूस बरामद हुए.

By ASHOK KUMAR | January 17, 2026 2:34 AM

धनबाद थाना क्षेत्र के झारूडीह स्थित गणेश अपार्टमेंट में रहनेवाले देवेंद्र सिंह ने अपने पड़ोसी राकेश कुमार झा पर गुरुवार की देर रात फायरिंग कर दी. गोली राकेश के सिर के करीब से निकल गयी. आरोप है कि देवेंद्र सिंह ने पिस्टल की बट से वार कर राकेश झा को चोटिल कर दिया. वहीं उनके ड्राइवर विनय कुमार कर्ण से मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. देवेंद्र चर्चित कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड के चश्मदीद गवाह हैं. गोली चलते ही राकेश जान बचाकर वहां से भागे. देवेंद्र सिंह और उसके गुर्गों ने एक वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हुआ आरोपी

सूचना मिलने पर धनबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक देवेंद्र फरार हो चुके थे. छानबीन में पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. वहीं एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया है. पुलिस ने देवेंद्र सिंह के घर की तलाशी ली. वहां से 17 जिंदा कारतूस मिले. राकेश झा ने देवेंद्र सिंह व अन्य के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं धनबाद पुलिस ने एक अन्य मामला देवेंद्र सिंह व पटना निवासी चंदन सिंह के खिलाफ दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद जब पुलिस ने देवेंद्र के घर की तलाशी ली, तो वहां से 17 जिंदा गोलियां मिलीं. मौके से चंदन सिंह के हथियार के लाइसेंस की कॉपी बरामद हुई है. इस आधार पर दोनों के खिलाफ आपराधिक मामले में संलिप्तता व गोली मिलने का मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है