Bokaro News : ढोरी, बीएंडके और कथारा के 100 माइनिंग स्टाफ का होगा प्रमोशन

Bokaro News : इनमोसा ढोरी क्षेत्र द्वारा सेवानिवृत्त सीनियर ओवरमैन मुरारी प्रसाद सिंह और माइनिंग सरदार सरयू चौहान को समारोह आयोजित कर रविवार को विदाई दी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 27, 2025 10:46 PM

फुसरो. इनमोसा ढोरी क्षेत्र द्वारा एसडीओसीएम परियोजना से सेवानिवृत्त सीनियर ओवरमैन मुरारी प्रसाद सिंह और माइनिंग सरदार सरयू चौहान को समारोह आयोजित कर रविवार को विदाई दी गयी. सेंट्रल कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित कार्यक्रम में इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और सीसीएल अधिकारियों ने दोनों को फूल माला पहनायी और उपहार दिये. श्री सिंह ने कहा कि दोनों माइनिंग स्टाफ के हित में हमेशा तत्पर रहे. लंबी अवधी तक नौकरी में रह कर सबकी बेहतरी के लिए सहयोग किया. श्री सिंह ने कहा कि ढोरी, बीएंडके और कथारा क्षेत्र के 100 माइनिंग स्टाफ का प्रमोशन इस वर्ष होगा. खदानों के संचालन में ओवरमैन और माइनिंग सरदार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.. कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सचिव पवन कुमार सिंह ने किया. मौके पर एसडीओसीएम के मैनेजर राजीव कुमार, सेल ऑफिसर जसपाल कुमार, इंचार्ज ओम प्रकाश कुमार व उपेंद्र कुमार सिंह, सेफ्टी ऑफिसर रवि कुमार, शिफ्ट इंचार्ज एसके तिवारी, इनमोसा क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी महतो, क्षेत्रीय संगठन सचिव जयराम सिंह, युधिष्ठिर सिंह, मदन सिंह, जितेंद्र यादव, सीताराम, शंकर रवानी, संत विश्वकर्मा, कमलेश यादव, सुरेश महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है