Weather Alert: दिल्ली में बादलों का डेरा, गरज-चमक के साथ बारिश, जानें अगले 24 घंटों का मौसम
Weather Alert: दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. गुरुवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में शुक्रवार को भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
Weather Alert: दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी रह सकती है. दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर बादल छाए हुए हैं. शुक्रवार को भी कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी का अनुमान है कि मौसमी तंत्र में बदलाव के कारण दिल्ली में एक से दो दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है. राष्ट्रीय राजधानी गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.9 डिग्री अधिक है. वहीं, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.2 डिग्री अधिक है.
आसमान में रहेगा बादलों का डेरा
एक नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में बारिश हो रही है. बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. हालांकि आज यानी गुरुवार को सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिन में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने लगी हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दो तीन दिनों तक तेज हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी के मुताबिक 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 फरवरी से मौसम साफ हो सकता है.
कल कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को बीते 24 घंटों में 0.9 मिमी बारिश दर्ज की गई.
