Uttam Nagar Assembly Election Result 2025: उत्तम नगर से बीजेपी ने लहराया जीत का परचम

Uttam Nagar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी चुनाव हार चुकी है. दो बार से यहां आप पार्टी जीतती रही है, लेकिन इस बार भाजपा ने उसे धूल चटा दी.

By Pritish Sahay | February 8, 2025 7:05 PM

Uttam Nagar Assembly Election Result 2025: उत्तम नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. भाजपा उम्मीदवार पवन शर्मा ने आप के पोश बाल्यास को 29000 से अधिक मतों से हरा दिया है. भाजपा को इस चुनाव में 103613 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं, आप को 73873 वोट मिले. कांग्रेस पार्टी यहां भी अपना जमानत नहीं बचा पाई है. आप नेता नरेश बाल्यान यहां से विधायक थे. हालांकि महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामले में जमानत नहीं मिलने के बाद उनकी पत्नी पोश बाल्यान तो आप ने यहां से बतौर उम्मीदवार खड़ा किया था, लेकिन वह हार गईं. नरेश बाल्यान पिछले दो बार से यहां से विधायक थे.

ये उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में

उम्मीदवार का नाम पार्टीवोट
पवन शर्माबीजेपी103613
पोश बाल्यानआम आदमी पार्टी73873
मुकेश शर्माकांग्रेस15565
मनी रामबसपा991