प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता या फिर.. किसके सिर सजेगा दिल्ली का ताज

Delhi CM Announcement: दिल्ली में किसके सर सजने वाला है सीएम का ताज अब कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा.

By Ayush Raj Dwivedi | February 19, 2025 2:07 PM

Delhi CM Announcement: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर किसी भी वक्त कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है. कल दिल्ली में सुबह 10 बजे शपथग्रहण होना है. जिन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है उनमें रेखा गुप्ता, आशीष सूद और प्रवेश वर्मा के नाम सबसे आगे है. शाम 6 बजे आज दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है. इस बैठक में दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा उसपर मुहर लग जाएगी.

सीएम पद के चेहरे पर अभी भी सस्पेंस

दिल्ली में अभी तक सीएम पद की घोषणा न होने की चर्चा के बीच आज बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक चल रही है. इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद हैं. हालांकि, दिल्ली के सीएम पद के चेहरे पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि बीजेपी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है. कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी किसी भी वक्त इसकी घोषणा कर सकती है.

मुख्यमंत्री के रेस में कई चेहरों की हो रही चर्चा

सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि दिल्ली के सीएम रेस में रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे है. वो एक महिला विधायक है साथ ही वैश्य समुदाय से आती हैं. इनके अलावा आशीष सूद, जितेंद्र महाजन और राजकुमार भाटिया पुराने पंजाबी चेहरे पार्टी में हैं. ब्राह्मण और संगठन के पुराने व्यक्ति में पवन शर्मा और सतीश उपाध्याय का नाम हैं. वहीं प्रवेश वर्मा जाट चेहरा हैं. विजेंद्र गुप्ता और मोहन सिंह बिष्ट के स्पीकर के लिए चुने जा सकते हैं. इस बीच एक नाम शिखा राय का है, जो तीन बार से विधायक हैं. इस बार के चुनाव में उन्होंने ग्रेटर कैलाश सीट से कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज को हराया है.

यह भी पढ़ें.. Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में शपथ ग्रहण की तैयारी तेज, रामलीला मैदान में लग रहे टेंट और सोफे, देखें Video