संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर जारी किया था जाली वीडियो

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पर एफआईआर दर्ज किया गया है. उनपर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित रुप से फर्जी वीडियो पोस्ट करने का आरोप है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 25, 2021 11:45 AM

Delhi News: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबीत पात्रा पर एफआईआर दर्ज किया गया है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बुधवार को पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. संबित पात्रा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरावाल पर कथित रुप से फर्जी वीडियो पोस्ट करने का आरोप है. साथ ही पूरे मामले की जांच भी की जा रही है. गौरतलब है कि आप पार्टी का कहना है कि वीडियो फर्जी है. इसमें छेड़छाड की गई है.

दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट अपलोड किया गया था. इस वीडियो में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. यही वीडियो बीजेपी पार्टी के आधिकारिक ट्वीट से भी पोस्ट किया गया था. इससे पहले इस वीडियो को पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने पोस्ट किया था.

वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही आप पार्टी ने इसका विरोध किया था. आप पार्टी का कहना है कि बीजेपी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बदनाम करने के इरादे से वीडियो को पोस्ट किया है. इसके खिलाफ पार्टी ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शिकायत भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद कोर्ट ने संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया था. साथ ही पुलिस से मामले की जांच के लिए भी कहा है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version