Delhi MCD Election Results 2022: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर सीएम केजरीवाल बोले- दिल्लीवालों का शुक्रिया

Delhi MCD Election Results 2022: दिल्ली एमसीडी के चुनाव में AAP जीत हासिल कर सकती है. वहीं, BJP 15 वर्षों के बाद एमसीडी की सत्ता से बाहर हो सकती है.

By Samir Kumar | December 6, 2022 12:19 PM

Delhi MCD Election Results 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) जीत हासिल कर सकती है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 15 वर्षों के बाद एमसीडी की सत्ता से बाहर हो सकती है. इस बीच, नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को धन्यवाद दिया है.

AAP में विश्वास जताने के लिए मैं दिल्लीवालों को धन्यवाद देता हूं: केजरीवाल

बताते चलें कि एग्जिट पोल में एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी की भारी जीत की भविष्यवाणी की गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए रविवार को सभी 250 वार्डों में निकाय चुनाव हुए. वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं दिल्लीवालों को धन्यवाद देता हूं. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी हमें कल आने वाले नतीजों का इंतजार करना चाहिए. इतना कहकर केजरीवाल मुस्कुराकर आगे बढ़ गए.

‘आप’ को मिल सकती है 149 से 171 सीटें

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को 43 फीसद मत प्रतिशत के साथ 149 से 171 सीटें मिल सकती हैं. दूसरी तरफ, भाजपा को 35 प्रतिशत मतों के साथ 69 से 91 सीटें मिल सकती हैं. इस एग्जिट पोल के अनुमान को माने तो कांग्रेस निगम चुनाव में अब तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली है. कांग्रेस को 10 प्रतिशत मतों के साथ 3-7 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर गत 4 दिसंबर को मतदान संपन्न हुआ है.

Also Read: MCD Exit Poll 2022: AAP को दिल्ली एमसीडी चुनाव में बढ़त, 149 से 171 सीटें मिलने की उम्मीद- एग्जिट पोल

Next Article

Exit mobile version