Delhi Fire : प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी आग, सबसे पहले एसी से निकली चिंगारी

Delhi Fire : पूर्वी दिल्ली के अस्पताल में आग लग गई. बताया जा रहा है कि सबसे पहले सबसे पहले एसी से चिंगारी निकली. इसके बाद आग फैल गई.

By Amitabh Kumar | March 31, 2025 10:46 AM

Delhi Fire : पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रविवार रात आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात 11 बजकर 42 मिनट पर लगी इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. सबसे पहले एक ‘एयर कंडीशनर’ और अस्पताल के एक बिस्तर में आग लगी थी. उन्होंने बताया कि इसे तुरंत बुझा दिया गया और कुछ मरीजों को तत्काल बाहर निकाला गया.