Delhi Electric Vehicle Policy: ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर दिल्ली सरकार देगी प्रोत्साहन राशि

Delhi Electric Vehicle Policy: दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पाॅलिसी लागू करने का ऐलान किया है. सीएम ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कई अहम ऐलान भी किया. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बड़े स्तर पर योजना बना रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2020 2:38 PM

Delhi Electric Vehicle Policy: दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पाॅलिसी लागू करने का ऐलान किया है. सीएम ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कई अहम ऐलान भी किया. सीएम ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बड़े स्तर पर योजना बना रही है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सरकार ने इसको लेकर सूचित किया है. आने वाले 5 सालों में दिल्ली में ऐतिहासिक काम होगा. सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा. ये प्रोत्साहन राशि दिल्ली सरकार देगी.

3 साल में तैयार हुआ है प्रस्ताव- पिछले 2-3 साल मेहनत करके इलेक्ट्रिक व्हीकल पाॅलिसी को तैयार किया गया है जिसे दिल्ली सरकार द्वारा नोटिफाई कर दिया गया है. आज से पाँच साल बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की चर्चा की जाएगी तो दिल्ली का नाम सबसे ऊपर रखा हुआ जाएगा.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पाॅलिसी के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले लोगों को आर्थिक मदद देगी. 2 व्हीलर पर ₹30,000, कारों पर 1.5 लाख, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा पर 30,000 की प्रोत्साहन राशि देगी. वहीं ई-रिक्शा खरीदने पर रोड टैक्स के लिए कोई रकम नहीं ली जाएगी.

रोड टैक्स माफ- दिल्ली सरकार ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने वाले ग्राहकों को रोड टैक्स नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली में व्हीकल बोर्ड ने बनाया गया. वहीं नई टेक्नोलॉजी के तहत युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.

Also Read: दिल्ली सहित अन्य शहरी क्षेत्रों में जल्द शुरू हो सकती मेट्रो सेवा, सरकार की तैयारी पूरी !

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version