Delhi CM News : कौन होगा दिल्ली का सीएम? पीएम मोदी के अमेरिका से लौटते ही हलचल तेज
Delhi CM News : दिल्ली के नए सीएम का नाम सभी जानना चाहते हैं. इस बीच खबर है कि 15 नाम तय किए जा चुके हैं, 9 मंत्री बनेंगे.
Delhi CM News : दिल्ली के नए सीएम के लिए लगातार कयासों का दौर जारी है. बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. पीएम मोदी विदेश दौरे पर थे. वे अब भारत लौट आए हैं. अब विधायक दल के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जा सकती है. इसके बाद ही नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को बीजेपी के बैठक में 48 विधायकों में से 15 विधायकों की एक लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट से 9 विधायकों को सलेक्ट किया जाएगा, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्री होंगे.
मुख्यमंत्री बनने के रेस में कौन-कौन?
सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि दिल्ली के सीएम रेस में रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे है. वो एक महिला विधायक है. इनके अलावा आशीष सूद, जितेंद्र महाजन और राजकुमार भाटिया बीजेपी के पुराने पंजाबी चेहरे हैं. ब्राह्मण और संगठन के पुराने व्यक्ति में पवन शर्मा और सतीश उपाध्याय हैं. प्रवेश वर्मा जाट चेहरा हैं. विजेंद्र गुप्ता और मोहन सिंह बिष्ट के स्पीकर के लिए चुने की संभावना है.
ये भी पढ़े : Delhi New CM: दिल्ली का नया CM कौन? 15 नाम शॉर्टलिस्ट
वहीं एक और नाम है शिखा राय का है, जो तीन बार से विधायक हैं. इस बार के चुनाव में उन्होंने ग्रेटर कैलाश सीट से कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज को हराया है. इसलिए उनका नाम भी सीएम की रेस में है.
शपथग्रहण 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना
राजनीतिक जानकारी ऐसी भी संभावना लगा रहे हैं कि बीजेपी पांच राज्यों की तरह फिर से चौंका सकती है. बीजेपी युवाओं पर भरोसा जताएगी या फिर अनुभव को साथ लेकर चलेगी. इन सब रहस्यों से जल्द ही परदा हट जाएगा. वहीं, नई सरकार का शपथग्रहण 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. 17-18 फरवरी को बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो सकती है.
बीजेपी ने 48 सीट जीती
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने 48 सीट पर जीत दर्ज की. जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 22 सीट से संतोष करना पड़ा. वहीं, कांग्रेस 2015 और 2020 के बाद एक बार फिर अपना खाता नहीं खोल पाई.
