Coronavirus : दिल्ली में सस्ता होगा कोरोना का टेस्ट, केजरीवाल ने रेट कम करने का दिया निर्देश

Coronavirus, Delhi, Arvind Kejriwal, RT-PCR tests दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4908 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि 68 लोगों की मौत भी हो गयी है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना टेस्ट का रेट कम करने का निर्देश दिया है.

By Agency | November 30, 2020 1:37 PM

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4908 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि 68 लोगों की मौत भी हो गयी है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में कोरोना टेस्ट (RT-PCR tests) का रेट कम करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने इसकी जनकारी ट्वीट कर दी और कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 का पता लगाने के लिए की जाने वाली आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क घटाने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि इससे कोविड-19 जांच के लिए निजी प्रयोगशालाओं में जाने वाले लोगों को मदद मिलेगी. वर्तमान में निजी प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 2,400 रुपये है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, मैंने दिल्ली में आरटी-पीसीआर जांच की दरें घटाने का निर्देश दिया है. सरकारी प्रतिष्ठानों में तो यह जांच नि:शुल्क की जा रही है लेकिन इससे उन लोगों को फायदा होगा जो निजी लैब में जांच करवाने जाते हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट के जवाब में कहा कि इस बाबत आदेश तत्काल जारी किए जाएंगे.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को अस्पताल से मिली छुट्टी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वह पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक के परामर्श के अनुसार राय अगले कुछ दिन तक घर पर पृथक-वास में रहेंगे.

राय के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि 26 नवंबर को हुई थी जिसके बाद उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. राय कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले अरविंद केजरीवाल सरकार के तीसरे मंत्री हैं. उनसे पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी संक्रमित हो चुके हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version