37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM Arvind Kejriwal: ‘ठीक हैं CM केजरीवाल’, तिहाड़ में दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बोले भगवंत मान

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल से मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं के लिए कई मैसेज दिए हैं.

CM Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मुलाकात की. सीएम मान ने मुलाकात को लेकर कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी के मुखिया और  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A) के प्रत्याशियों के लिए सक्रियता से प्रचार करने को कहा है. मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल का स्वास्थ्य अभी ठीक है, वह इंसुलिन ले रहे हैं और नियमित रूप से जांच करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से उनकी चिंता न करने और चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करने को कहा है. बीते 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब सीएम मान ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की है.

अभी ठीक है सीएम केजरीवाल का स्वास्थ्य- मुख्यमंत्री मान

तिहाड़ जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है और उन्हें इंसुलिन भी मिल रहा है. उन्होंने मुझसे पंजाब में गेहूं की उपज और राज्य में बिजली-बिजली आपूर्ति की स्थिति के बारे में पूछा. सीएम मान ने कहा कि उन्हें यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि पंजाब सरकार के स्कूलों के 158 छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण की है.

पहले की तरह ही हुई मुलाकात- सीएम मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल से आज भी मुलाकात उसी तरह हुई जैसे पहली बार मिले थे. सीएम मान ने कहा कि हमारे बीच लोहे की जाली थी. यह उनकी नफरत की पराकाष्ठा हो सकती है. अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा कि मैं लोगों से कहूं कि वे उनकी चिंता न करें और मतदान करें. कृपया लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट करें. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को बताया कि उन्होंने हाल ही में भरूच और भावनगर में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार के लिए गुजरात का दौरा किया था.

केजरीवाल ने मान से कही यह बात

सीएम भगवंत मान ने कहा कि प्रचार के दौरान जनता से अपार समर्थन मिल रहा है. पूरा देश कह रहा है कि केजरीवाल के साथ जो कुछ भी हुआ, वह गलत है. मान ने कहा कि मैं असम भी गया था. केजरीवाल ने मुझसे दिल्ली आने और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और जहां भी मैं गया वहां विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव जीत या हार का नहीं हैं. यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है. बता दें, सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में एक अप्रैल से न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Narendra Modi Maharashtra: ‘मोहब्बत की दुकान में बिक रहे फर्जी वीडियो’, पीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला, महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें