29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में झड़प, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर डाक वार्ड संख्या वार्ड संख्या 04 में पूर्व से चल रहे भूमि विवाद में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प हो गयी.

फारबिसगंज. फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर डाक वार्ड संख्या वार्ड संख्या 04 में पूर्व से चल रहे भूमि विवाद में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प हो गयी. इस झड़प से दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद दोनों पक्षों के घायलों को उनके परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घायलों में एक पक्ष के विद्यानंद मेहता, विनोद मेहता, उद्यानंद मेहता तीनों पिता स्व शिवानंद मेहता, जयशंकर कुमार व कृष्णदेव कुमार दोनों पिता विद्यानंद मेहता, रेखा देवी पति विद्यानंद मेहता सहित अन्य शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष के घायलों में संजय मेहता, अजय कुमार मेहता दोनों पिता स्व कुलानंद मेहता, संदीप कुमार मेहता पिता संजय कुमार मेहता, शकुंतला देवी पति संजय कुमार मेहता व अन्य हैं. अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाजरत गंभीर रूप से घायल एक पक्ष के लोगो ने बताया कि उनलोगों ने अपने जमीन में मूंग का बोआई की थी, जिसे दूसरे पक्ष के लोगों ने मंगलवार को उखाड़ कर उक्त जमीन को जोतना शुरू कर दिया. मना करने पर मारपीट की की गयी. बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें