Buxar: 5 साल के बेटे को गोद में लेकर गंगा में कूदी महिला, मछुआरों ने बचाया
Buxar: जिले के वीर कुंवर सिंह पुल से एक महिला ने अपने पांच वर्षीय मासूम बेटे को गोद में लेकर गंगा में छलांग लगा दी. पुलिस के मुताबिक उक्त महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत सोहांव-बसंतपुर गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है.
Buxar: शहर स्थित वीर कुंवर सिंह पुल से एक महिला ने अपने पांच वर्षीय मासूम बेटे को गोद में लेकर गंगा में छलांग लगा दी. हालांकि संयोग रहा कि पुल के नीचे नाव से मछली पकड़ रहे मछुआरों ने उन्हें बचा लिया. इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला व बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाकर दाखिला कराया.
खतरे से बाहर हैं मां-बेटे
पुलिस के मुताबिक उक्त महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत सोहांव-बसंतपुर गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है. सूचना के बाद महिला के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गये हैं और पांच वर्षीय बच्चा ऋषभ बिल्कुल स्वस्थ है तथा महिला की हालत भी खतरे से बाहर है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कुछ समझ आता उससे पहले गंगा में कूद गई महिला: प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त औरत पुल पर पहुंचकर थोड़ा रुकी और कुछ समझ आता इससे पहले ही वह गंगा में कूद गयी. यह देख गंगा में मछली पकड़ रहे मछुआरे उनके लिए देवदूत बन फौरन सक्रिय हो गये और पास पहुंचकर महिला व उसके बच्चे की जान बचा ली. पुलिस का कहना है कि महिला ने किस परिस्थिति में यह कदम उठाया है उसकी पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: BJP New President: नितिन नबीन के BJP कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर CM नीतीश ने दी बधाई, गृह मंत्री ने बताया कार्यकर्ता का सम्मान
